जरूरतमदों को कर रहे हैं राशन वितरित
जौरा । पुण्य की जड़ होती है पाताल में जी हां नगर की एक कदम मानवता की ओर समाजसेवी संस्था जरूरतमंदों एकाकी लोगों हो राशन वितरित कर नि: संदेह सराहनीय कार्य कर रही है।
शुक्रवार को नगर के एसडीएम नीरज शर्मा के हाथों में जरूरतमंदों को राशन के पैकिट दिलवाकर जरूरतंदों को राशन देेने के अभियान का श्री गणेश समाजसेवी संस्था एक कदम मानवता की ओर द्वारा कराया गया। तत्पश्चात संस्था द्वारा गुर्जा का पुरा, संजय नगर क्षेत्र में चिन्हित किए गए दो दर्जन जरूरतमंदों एकाकी लोगों को राशन के पैकिट वितरित किए गए। पैकिट में साबुन, तेल, आटा, चावल, नमक आदि खाद्य सामग्री है। इस समाजासेवी संस्था द्वारा पुण्यात्मक कार्य की श्रृंखला में शुक्रवार को पहाडगढ क्षेत्र के आदिवासी अंचल में गांवों में जरूरतमंद आदिवासियों, एकाकी लोगों के खाद्य राशन सामग्री वितरित की। गौरतलब है कि नगर के युवा समाजसेवियों वरिष्ठ पत्रकार जगदीश शुक्ला, जयप्रकाश पाराशर, एडवोकेट अरविंद पाराशर, एलएन त्यागी, आशीष गर्ग, सोनू रवि गोयल बालाजी साडी सेंटर, विद्याराम प्रजापति, बंटी मुदगल, महेश प्रजापति, अशोक गर्ग, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, सतीश मिश्र, रूस्तम मुन्ना बडे सहित आदि समाजसेवी युवकों ने ग्रुप बनाकर आपस में चंदा कर जरूरतमंदों की मदद की जा रही है। संस्था को इस पुण्यात्मक कार्य में अन्य नागरिकों, व्यापारियों, आमजनों का भी आर्थिक सहयोग प्राप्त हो रहा है।
आदिवासियों को वितरित की राशन सामग्री
एक कदम मानवता की ओर संस्था द्वारा 27 मार्च शुक्रवार को तय कार्यक्रम के हत जौरा विधानसभा के आदिवासी गांवों देवगढ पगारा, बघेवर, बहराई, मरा, मानपुर में पहुंचकर खाद्य राशन सामग्री के पैकिट आदिवासियों के वितरित किए।
Comments
Post a Comment