भिण्ड, ब्यूरो। इस समय पूरा देश केरोना की बीमारी की चपेट में है और भारी संकट से गुजर रहा है। लॉक डाउन की वजह से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। ऐसी संकट की घडी में जिले के समाजसेवी अशोक भारद्वाज ने गरीब लोगों तक खाद्य सामग्री पहुंचाने के लिए अपने समर्थकों को निर्देश दिए हैं। लॉक डाउन से परेशान लोगों व गरीब परिवारों की हर सम्भव मदद के लिए स्वयंसेवक व कुछ समाजसेवी भी आगे आए हैं।
केरोना जैसी महामारी के चलते पूरे देश मे लॉक डाउन है, खाने पीने से लेकर कुछ जरूरी दुकानें ही कुछ समय के लिए खुल रही हैं, बाकी सब कुछ बन्द है। बन्द का सबसे बडा असर उन गरीब परिवारों व दिहाडी मजदूरों पर पडा है जो प्रतिदिन मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। बन्द की बजह से उनका काम-धंधा पूरी तरह चौपट हो गया है और उनके सामने पेट भरने के लाले पडने लगे है, इससे भिण्ड जिला भी अछूता नही है। यहां पर हजारों की संख्या में गरीब व दिहाडी मजदूर जो दो वक्त की रोटी के लिए परेशान हैं और बिना कुछ खाए पिए उनकी रातें करबटें बदलते गुजर रहीं हैं। ऐसे लोगों तक राशन राहत सामग्री पहुंचाने का बीडा जिले के समाजसेवी अशोक भारद्वाज (चेयरमैन सारथी कंस्ट्रक्शन समूह) ने उठाया है। अशोक भारद्वाज ने इसके लिए अपने 1000 समर्थकों को इस कार्य के लिए जमीन पर उतारा है। भारद्वाज समर्थकों का सहयोग करने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के भाई व कुछ समाजसेवी भी आगे आए है, जो बहुत जल्दी शहरी व ग्रामीण अंचल में जाकर गरीब लोगों तक राशन पहुंचाने का काम करेंगे। अशोक भारद्वाज ने कहा है कि जब तक केरोना जैसी महामारी से लोगों को छुटकारा नहीं मिल जाता है और जनजीवन सामान्य नहीं होता है तब तक यह जंग अनबरत जारी रहेगी। संक्रमण से लडने के लिए 15 हजार मास्क 1॰ हजार सेनिटाइजर बाटेंगे।
समाजसेवी भारद्वाज ने कहा है कि केरोना बायरस के संक्रमण से बचने के लिए घर मे ही रहना बेहद जरूरी है। इस दौरान उनकी ओर से लोगों को मास्क सेनिटाइजर व डिटोल दिए गए हैं। सेनिटाइजर मास्क का उपयोग कर लोग संक्रमण से सुरक्षित रह पाएंगे। समाजसेवी भारद्वाज ने कहा है कि संक्रमण से बचने के लिए घर के साथ साथ शहर व गांव में भी साफ सफाई होना बेहद जरूरी है इससे हम और आप बीमारियों से जंग लड सकते हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी घर से न निकलने की देशवासियों से अपील की है। इस दौरान हम सबको विषम परिस्थितियों का सामना करना पड रहा है। आप सभी धैर्य बनाए रखें, घर पर ही रहें, हम सब मिलकर इस महामारी को मात देंगे। आपकी किसी भी विषम परिस्थिति में आपकी यथा सम्भव मदद की जाएगी।
Comments
Post a Comment