धौलपुर कोरोना वायरस के संक्रमण से प्रभावी तरीके से रोकथाम एवं इसके प्रभाव से भविष्य में किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए जिला कलक्टर की अध्यक्षता में एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद धौलपुर द्वारा जिला परिषद के सभागार में जिला स्तर एवं ब्लॉक स्तर पर गठित विभिन्न प्रकोष्ठ प्रभारीयों की बैठक ली गई। जिसमें निगरानी दल प्रकोष्ठ, कन्ट्रोल रूम प्रकोष्ठ, मुख्यमंत्राी भोजन योजना/जनसहयोग प्रकोष्ठ, सरकारी अनुदान प्रकोष्ठ, प्रचार-प्रसार प्रकोष्ठ एवं नागरिक सेवा होम आईसूलेशन प्रकोष्ठ के प्रभारीयों ने भाग लिया। जिसमे जिला कलक्टर द्वारा निर्देश प्रदान किये गये कि सभी विकास अधिकारी पंचायत समिति क्षेत्रा में भम्रण कर जिन लोगों को खाद्य सामग्री की वास्तविक आवश्यकता है, उनका चिन्हिकरण किया जाकर फूड किट वितरण करवाया जाना सुनिश्चित करावें। साथ ही यह भी निर्देश दिये गये कि ग्रामीण क्षेत्रा के परिवारों में रखे हुये गेंहूॅं का आटा पिसाई कर रखा जावे। ताकि अपात स्थिति में कोई परेशानी नही हो और आटे के लिये लोगों को बाहर इधर उधर भटकना नही पडे और ना ही कोई परेशानी हो। जिला कलक्टर द्वारा यह भी निर्देश प्रदान किय गये कि ग्रामीण क्षेत्रा में जो निगरानी दलों का गठन किया गया है जिसमें ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ठ सहायक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगनी एवं अध्यापकगण लगाये गये है वो क्षेत्रा में नियमित रूप से कार्य कर रहे है या नहीं इसकी सूनिश्चितता की जावे एवं इस निगरानी दल से प्रतिदिन रिपोर्ट ली जावे। इसके अलावा जिला कलक्टर ने यह भी निर्देश प्रदान किये की सभी कन्ट्रोल रूप प्रभारी एवं निगरानी दल प्रभारी बाहर से आने वाले व्यक्तियो की जानकारी तुरन्त चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग मे गठित कन्ट्रोल रूम में देगें एवं उनकी जॉंच व स्क्रिनिंग की रिपोर्ट लेकर जिला कलैक्ट्रेट धौलपुर में भिजवायेगें। ग्रामीण निगरानी दलों को क्षेत्रा में भम्रण के दौरान पुलिस नाकों से गुजरने दिया जाये इसके लिए सम्बन्धित ग्राम पंचायत के शिक्षा विभाग के पी.ई.ई.ओ. पहचान पत्रा जारी करेगें। ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को अपने क्षेत्रा के पी.ई.ई.ओ. के पहचान पत्रा जारी करने के निर्देश प्रदान किये गये। जिला स्तर से लगाये गये विशेष निगरानी दल लगातार क्षेत्रा में भम्रण कर कोरोना वायरस से बचने के उपायों का प्रचार प्रसार करेगें। तथा साबुन से हाथ धोने के तरीकों का लाईव डेमो से लोगों को जानकारी देगें। खाद्य पदार्थों की बिक्री के समय दुकानों पर एक साथ लोग इक्कठे न हों एक-एक मीटर की दूरी पर खड़े हो इसके लिए चिन्ह अथवा गोले लगवाना भी सुनिश्चित किया जावें।
घरों से बाहर कोई न घूमें इस बात का विशेष रूप से लोगों को जानकारी दी जावें।
Comments
Post a Comment