भिंड कोरोना संक्रमण रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन में घर के बाहर हार जीत का दांव लगा रहे १२ लोगों को मेहगांव पुलिस ने पकड़ा है। साथ ही इनके कब्जे से ताश की गड्डी और नगदी भी जब्त की है।
जानकारी के अनुसार मेहगांव पुलिस ने सैपुरा गांव में मरघट के पास से राजेंद्र नरवरिया, मंजू नरवरिया, मलखान नरवरिया और देवेंद्र नरवरिया निवासी सैपुरा को दो हजार रुपए का जुआ खेलते पकड़ा है। जबकि यहीं पर दूसरा फड़ लगाकर बैठे नेपाल सिंह नरवरिया, राम सिंह, भानुप्रताप सिंह नरवरिया निवासी सैपुरा को १२२० रुपए का जुआ खेलते हुए पकड़ा है। वहीं इसी गांव के हार में रुकम सिंह, रंजीत सिंह, संजय नरवरिया, धर्मेंद्र उर्फ वंटी, सतेंद्र नरवरिया को ३६७० रुपए का जुआ खेलते पकड़ा है।
Comments
Post a Comment