हंगर हेल्पलाईन शुरू, गरीब, असहाय, लोगो के भोजन के लिये शुरू की गई हंगर हेल्पलाईन पर दे सूचना


धौलपुर   कोरोना महामारी के चलते कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे इसके लिए हंगर हेल्पलाइन बनाई गई है। जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि गरीब, असहाय, कचरा बीनने वाले, रिक्शा चालक, घुमन्तु व अन्य जगहों के व्यक्ति जो इस समय यहीं रुक गए हैं के लिए दोनों समय भोजन की व्यवस्था की गई है। इसके लिए हंगर हेल्पलाइन पर कोई भी व्यक्ति सूचना दे सकता है। वैसे तो प्रशासन ने ऐसे स्थानों को चिन्हित कर लोगों को भोजन उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है फिर भी किसी को भोजन  उपलब्ध नहीं हो पा रहा है तो उस क्षेत्रा के निवासी हंगर हेल्पलाइन को सूचित करें। उन्होंने कहा कि सूचना मिलते ही उन लोगों तक क्षेत्रा के निगरानी दल द्वारा तुरन्त गर्म भोजन पंहुचाया जाएगा। इस सम्बन्ध में जिला स्तरीय कंट्रोल रूम नंबर 05642-220033 पर सूचना दी जा सकती हैं। ब्लॉक स्तर पर एसडीएम कार्यालयों में गठित कंट्रोल रूम धौलपुर का नम्बर - 05642-220025, 05642-220411, बाडी का नम्बर -05647-273505,बसेडी का नम्बर-05646-276109,9680400148,सरमथुरा का नम्बर-7014898679, राजाखेडा का नम्बर -9413593199 और सैपऊ का नम्बर-6377147982 हैं। वहीं पंचायत समिति स्तर पर विकास अधिकारी कार्यालय में गठित कंट्रोल रूम धौलपुर का नम्बर- 8209546528,बाडी का नम्बर-6378192700,बसेडी का नम्बर -05646-276109/9680400148, राजाखेडा का नम्बर-9694800047 तथा सैपऊ का नम्बर-6377147982 हैं। 


Comments