-नपा सीएमओ द्वारा कराई जाएगी लोडिंग वाहन की व्यवस्था
भिण्ड, ब्यूरो। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु घोषित लोक डाउन अवधि के दौरान नगरीय क्षेत्रों में रहने वाले निराश्रित/ बेसहारा परिवारों को खाद्य सामग्री वितरण हेतु नगरपालिका क्षेत्रवार निम्नानुसार प्रक्रिया निर्धारित करते हुए दल का गठन किया गया है।
प्रत्येक नगरपालिका क्षेत्र में मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा एक लोडिंग वाहन जिसकी क्षमता 1॰-2॰ क्विंटल वजन की हो, की व्यवस्था की जाएगी, जो संपूर्ण अवधि में इस कार्य हेतु नियत रहेगा। इस वाहन पर एक स्थाई माईक की व्यवस्था की जाएगी, जिससे राशन वितरण के समय लगातार उद्घोषणा की जाएगी कि कोई भी व्यक्ति राशन प्राप्ति हेतु घर से बाहर न निकले, राशन उन्हें घर पर ही उपलब्ध कराया जाएगा। किसी भी स्थिति में भीड एकत्रित न की जाए, हर हाल में सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया जाए। इस वाहन की व्यवस्था मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा अपने स्तर से की जावे। राशन वितरण हेतु संलग्न निर्धारित प्रारूप में लाभान्वित परिवार की जानकारी एक स्थायी रजिस्टर में संधारित की जाए, जिसकी पूर्तियां वितरण के समय प्रभारी कर्मचारी द्वारा स्थल पर ही की जाएं। मुख्य नगरपालिका अधिकारी राशन वितरण दल को मास्क एवं सेनेटाईजर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। खाद्य सामग्री भिण्ड स्थित शासकीय उत्कृष्ट उमावि क्रमांक एक स्थित भण्डार गृह/ कंट्रोल रूम के प्रभारी संदीप सिंह कुशवाह, सहायक जिला परियोजना समन्वयक (अकादमिक) भिण्ड मो.नं. 9926246138 से प्राप्त की जाए। इस संपूर्ण व्यवस्था के प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अपने-अपने अनुभाग में होंगे, वे सतत निगरानी रखते हुए व्यवस्थित रूप से खाद्य सामग्री वितरित कराना सुनिश्चित करेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा तथा लॉक डाउन अवधि में जारी रहेगा।
Comments
Post a Comment