मुरैना कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुये लॉकडाउन मुरैना जिले में किया गया है। कोई भी व्यक्ति घर से न निकलें। इसके लिये फूड एवं व्यापारी संगठन ने मुरैना शहर में 7 मोबाइल वेन प्रारंभ की है। यह मोबाइल वेन खाद्यान्न सामग्री लेकर 47 वार्डों में पहुंच रही है। जिससे लोग खाद्यान्न सामग्री लेने के लिये बाजार न जायें। मोबाइल वेन आज आटा, दाल, तेल, चावल, शक्कर, नमक सिंगल बस्ती, रामनगर क्षेत्रों के इन्ट्रीयल एरिया में पहुंची। जिनमें से लोगों ने आसानी से घर के द्वार सामग्री क्रय की।
Comments
Post a Comment