खैरिज सब्जी मंडी अम्बेडकर स्टेडियम से हटाकर कृषि उपज मंडी में लगेगी 


कलेक्टर ने कृषि उपज मंडी में पहुंचकर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया 
मुरैन। नोवेल कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुये सोशल डिस्टेन्स होना बहुत जरूरी है। इस कारण कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम में अस्थाई तौर पर खैरिज सब्जी मंडी लगाने के निर्देश दिये थे। किन्तु अब यह मंडी 28 मार्च से कृषि उपज मंडी में खैरिज सब्जी मंडी लगाई जायेगी। कलेक्टर ने पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर ने कहा कि शहर में नगर निगम इस प्रकार का एलाउसमेन्ट करें कि लोग सब्जी खरीदने के लिये भ्रमित न हो। वे कृषि उपज मंडी पहुंचकर सेड में बनाये गये चबूतरों पर पहुंचकर सब्जी का विक्रय करें। जो फुटकर सब्जी खरीदने वाले है वे बनाये गये गोला में ही खड़े होकर सब्जी क्रय करें। सोशल डिसटेन्स का अवश्य पालन करें। कलेक्टर ने कृषि उपज मंडी में वाहन पार्किंग, मंडी से दूरी पर बनाने एवं अन्य प्रकार के बैरीकैट्स लगाने के निर्देश नगर निगम कमिश्नर को दिये। इस अवसर पर महापौर  अशोक अर्गल, सभापित  अनिल गोयल, एसडीएम, एसडीओपी, नगर निगम कमिश्नर सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। 


Comments