खुद बनाकर वितरित कर रहे हैं सेनेटाइजर


जौरा  । जहां कोरोना जैसे वायरस से सुरक्षित रखने के लिए शासकीय अस्पतालों, मेडीकल स्टोरों पर सेनेटाइजर की बेहद कमी देखी जा रही है। वहीं जौरा नगर में समाजसेवी दो युवकों खुद ही सेनेटाइजर बनाकर वितरित कराए जा रहे है।
जौरा नगर के चंद्रशेखर आजाद रोड पर निवासरत अखिल माहेश्वरी राजू एवं मेडीकल स्टोर चलाने वाले राजकुमार मंगल श्रीराम मेडीकल स्टोर ने खुद ही विधि से सेनेटाइजर तैयार कर मेडीकल स्टोरों पर कम दामों में बिक्री के लिए दिया गया है। उक्त सेनेटाइजर को सर्वप्रथम एसडीएम नीरज शर्मा ने देख कर चिकित्सकों को भी बताया तो चिकित्सकों ने भी उसे सही बताने के बाद एसडीएम शर्मा ने सेनेटाइजर नगर परिषद के सफाई जमादारों को नि:शुल्क प्रदान कराये। उक्त सेेनेटाइजरों को तैयार कर अखिल माहेश्वरी एवं राजकुमार मंगल द्वारा निश्चित रूप सराहनीय कार्य किया है।


Comments