कोरोना का कहर -सेंट्रल जेल से पैरौल पर छोडे जाये्गे 15 हजार कैदी


भोपाल । कोरोना वायरस के कहर से बचने के लिए सरकार द्वारा हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में प्रदेश सरकार ने इससे निपटने के लिए जेलों में बंद लगभग 15 हजार कैदियों को 60 दिन की पैरोल पर छोड़ने का फैसला लिया है। जानकारी के अनुसार इस फैसले को हाई कोर्ट की मंजूरी मिल गई है, अब सीएम की अनुमति मिलते ही कैदियों को पैरोल पर छोड़ने की कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी। जेल अधिकारियों के मुताबिक प्रदेश की जेलों में करीब 30 हजारों कैदियों को रखने की व्यवस्था है, लेकिन वर्तमान में इन जेलों में 45 हजार से अधिक कैदी हैं, ऐसे में कोरोना महामारी को फैलने से रोकने की कोशिश में जुटी सरकार 15 हजार कैदियों को पैरोल पर छोड़ने का विचार कर रही है। जानकारी के मुताबिक सोमवार से कैदियो को पैरोल पर छोड़े जाने की प्रक्रिया को अमल में लाया जा सकता है।


Comments