कोरोना पर प्रहार हम जनता संग तैयार


लॉकडाउन के चलते प्रशासन द्वारा होगा हर समस्या का समाधान द
धौलपुर । जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि राज्य में कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन की स्थिति में रोजमर्रा के जीवन, आवागमन क़ानून व्यवस्था, चिकित्सा नागरिक सुविधा जैसी प्रत्येक समस्या के समाधान हेतु जिला प्रशासन 24 घंटे आपकी सेवा में तत्पर रहेगा। जनता के प्रत्येक प्रश्न का समाधान प्रशासन द्वारा किया जाएगा। इस हेतु आप दिये गये समस्याओं और समाधानों की मदद ले सकते हैं।
लॉकडाउन की वजह से मजदूरी समाप्त होने एवं पैसे नहीं होने के कारण खाने का तैयार पैकिट कैसे प्राप्त हो इसके लिये आप जिला रसद कार्यालय के फोन नंबर  05642-220814 पर संपर्क कर खाने के पैकिट के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते है। साथ ही जिला कलक्ट्रेट के नियंत्रण कक्ष के नंबर 05642 -220033  पर संपर्क कर प्राप्त कर सकते है।  इसके अलावा नीचे दिए हुए संबंधित उपखण्ड अधिकारी / विकास अधिकारी / आयुक्त नगर परिषद / अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका के मोबाइल नंबर पर संपर्क कर प्राप्त कर सकते है द्य उखण्ड मुख्यालय के अधिकारी के नंबर तथा विकास अधिकारी के नंबर ब्लॉकवार इस प्रकार है धौलपुर उपखंड मुख्यालय 96672234560 ,विकास अधिकारी धौलपुर 9929864439, बाड़ी उपखंड अधिकारी 9414584810, विकास अधिकारी बाड़ी दृ 9001437206,बसेडी उपखंड अधिकारी 9414073692, विकास अधिकारी बसेड़ी 9660010997, राजाखेड़ा उपखंड अधिकारी  9460924810, विकास अधिकारी राजाखेड़ा 9530304133, सैपऊ उपखंड अधिकारी 7073126455, विकास अधिकारी सैपऊ 9414282952 तथा सरमथुरा उपखंड अधिकारी का मोबाइल नंबर 8947855858 है। शहरी क्षेत्रा हेतु मोबाइल नंबर धौलपुर दृ 946062668 , बाड़ी 9024487708, राजाखेड़ा 9694916224 है।
लॉकडाउन की वजह से घर पर राशन सामग्री ख़त्म हो गई, तो जिला रसद कार्यालय के फोन न. 05642-220814 पर अथवा जिला कलक्ट्रेट के नियंत्राण कक्ष के न. 05642- 220033 पर संपर्क कर प्राप्त कर सकते है।
अतिआवश्यक कारणवश बाहर की यात्रा करनी है तो इस संबंध में जिला परिवहन अधिकारी के दूरभाष न.9509386234 अथवा9414258826 पर संपर्क करते हुए तथा मेल कर अनुमति प्राप्त कर सकते है।
जुकाम खांसी एवं बुखार होने पर आप निकटतम मेडिकल स्टोर से दवा ले सकते है साथ ही चिकित्सा विभाग के जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के नंबर 7691837290 पर तथा जिला चिकित्सालय के नियंत्रण कक्ष में 15642- 221180 पर संपर्क कर सकते है साथ ही चिकत्सा विभाग के कंट्रोल रूम न. धौलपुर -7737648561 , बाड़ी दृ 9887224519 , बसेडी 9460440301, सरमथुरा 9461696567, सैपऊ  9782145737, राजाखेड़ा 9828883615 लॉकडाउन के बावजूद पडौस में या बाजार में भीड़ इकट्ठी हो रही हो तो इसके लिए आप जिला स्तरीय नियंत्राण कक्ष 05642- 220033 एवं पुलिस विभाग के नियंत्रण कक्ष के नंबर 05642 दृ 220097 अथवा 9530411842 पर संपर्क कर सूचित कर सकते है।
बाजार में किराना दुकानों पर खाध्य सामाग्री की कालाबाजारी हो रही है तथा निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर सामग्री दी जा रही है  तो इसकी शिकायत हेतु आप जिला कलक्ट्रेट के नियंत्राण कक्ष के न. 05642- 220033 पर अथवा जिला रसद कार्यालय के फोन न. 05642- 220814पर संपर्क कर प्राप्त कर सकते है द्य संबंधित उपखंड अधिकारी एवं प्रर्वतन निरिक्षक के मोबाइल नंबर पर सूचित किया जा सकता है द्य प्रर्वतन निरीक्षकों के नाम व नंबर समीक्षा दिनकर धौलपुर 9799213902, गजेन्द्र बाबू शर्मा बसेडी तथा सरमथुरा 9413040209, हरवीर बाड़ी 9460294310, नीरज सिंह राजाखेड़ा दृ 7042836979, विजयपाल सिंह सैपऊ 8619470139 इसके अतिरिक्त निगरानी दल के प्रभारी के मोबाइल नंबर 9414340524 पर सूचित किया जा सकता है।
आस पास कुछ लोग बाहरी प्रान्तों से आये है ऐसी स्थिति में आप जिला स्तरीय नियंत्राण कक्ष 05642  220033  एवं  चिकत्सा विभाग के नियंत्रण कक्ष 7691837290 पर संपर्क कर सकते है द्य साथ ही कुवारेंन्टाइन प्रकोष्ठ के प्रभारी के मोबाइल नंबर 9829928254 पर सूचित कर सकते है।
अगर आपके आस-पास किसी भी परिवार में कोरोना संदिग्ध प्रतीत हो रहा है तो इस संबंध में तुरंत चिकित्सा विभाग के नियंत्रण कक्ष 7691837290 पर संपर्क कर सकते है। साथ ही जिला कलक्ट्रेट के नियंत्रण कक्ष के न. 05642- 220033  पर संपर्क कर सकते है।
अगर आप इस आपदा में प्रशासन को आर्थिक एवं खाद्य सामग्री की मदद करना चाहते है तो  आर्थिक सहायता हेतु जिला कलेक्टर सहायता कोष के खाता संख्या का विवरण निम्नानुसार है।र्
प्स्। बवसससमबजवत ेंींलंजं ावेी खाता संख्य 8726000100035695 प्थ्ैब्कोड च्न्छठ0872600 इसके लिए संपर्क अधिकारी के नंबर 9414584873 पर सूचित कर सकते है। खाद्यान्ह पैकिट देने हेतु जिला रसद अधिकारी कार्यालय के नंबर 05642- 220814 पर संपर्क कर सकते है।
घर में बिजली पानी अथवा केविल नेटवर्क की समस्या होने पर जिला स्तर पर नागरिक सेवा प्रकोष्ठ बना रखा है जिससे आप जिला परिषद् स्थित कंट्रोल रूम न. 05642- 220776 पर अपनी समस्या दर्ज करा सकते है।
पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था नहीं होने पर उप निदेशक पशुपालन के नंबर 9414029753 पर संपर्क कर सकते है।
लॉकडाउन के चलते किसी को भी काम से हटाया गया तथा वेतन नहीं दिया जा रहा है  इस संबंध में आप श्रम विभाग के निरीक्षक के मोबाइल नंबर 7374838111 अथवा महा प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र धौलपुर के मोबाइल नंबर 8114426869 पर शिकायत दर्ज करावें।


 


 


 


 


Comments