लक्ष्मण रेखा लाघंने पर होगी कठोर कार्यवाही


मेडीकल स्टोर एवं किराने की दुकानों को किया सीज
धौलपुर। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये चल रहे लॉकडाउन के बीच जरूरतमंद को आवश्यक सामान सहित हर प्रकार की मदद पहुंचाने के लिये जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल एवं पुलिस अधीक्षक मृदुल कछावा ने शहर के विभिन्न क्षेत्रो के भ्रमण कर जानकारी ली इस दौरान उन्होने चिकित्सालय के सामाने संतोष मेडीकल स्टोर पर अधिक भीड होने व गोले नही बनाये जाने, दवा लेने वाले व्यक्तियों को सैनेटाइज नही कराये जाने तथा हाथ धुलवाने की व्यवस्था दुकान पर नही होने के  कारण जिला प्रशासन द्वारा दी जा रही चेतावनी को अनदेखी व गंभीरता से नही लेने पर दुकान को मौके पर सीज करायी गई।  इसी प्रकार  जगदीश तिराये पर किराने की दुकानदार द्वारा सरकार की आदेशों एवं हिदायतों की पालना नही करने पर तीन दुकानदारों को नोटिस दिये गये। उन्होने निगरानी दल को निर्देश देते हुये कहा कि इस प्रकार की  पुनरावर्ति करने पर दुकान को सीज कर दण्डात्मक कार्यवाही की जाऐं। एक किराना दुकान को मौके पर सीज कराया गया। उन्होने कहा कि दूध एवं मेडीकल की दुकानांे को छोडकर किराने की दुकाने अति-आवश्यक होने पर सायं 4 बजे ही खोली जावें। संतोष मेडीकल द्वारा दुकान खोलने की किये गये विशेष आग्राह पर जिला कलक्टर ने कहा कि स्वयं की एवं अन्य मेडीकल की दुकानों के सामने सोशल डिस्टटेशन के गोले बनवाये जायेगे एवं सामाजिक सरोकार दायित्व निभाते हुये लक्ष्मण रेखा की पालना की जायेगी। खीचीगई लक्ष्मण रेखा की अवहेलना करने पर अधिनियम के तहत कार्यवाही की जायेगी तथा संतोष मेडीकल स्टोर को सायं 5.30 बजे दुकान खोलने के निर्देश दिये।


Comments