मुरैना  लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालो पर पुलिस हुई सख्त, लोगों को घरों में रहने की हिदायत 



अम्बाह कोरोना के संक्रमण से देश को बचाने के लिए  21 दिनों तक लॉक डाउन के आदेशों के उल्लंघन करने वालों पर अम्बाह में पुलिस व प्रशासनिक सख्ती शुरू हो गई है,शनिवार को नगर की सड़कों पर बेवजह लॉकडाउन की अनदेखी करने वालों की पुलिस द्वारा कई जगह पिटाई की गई। पुलिस की सख्ती के बाद अब ऐसे अधिकांश लोग लॉकडाउन का अनुपालन करने लगे हैं वही इतने के बाद भी लगभग 10 फीसदी लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे लोगों को पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा चिन्हित किया जा रहा है ताकि उन पर और अधिक कड़ाई की जा सके उधर सिविल अस्पताल अंबाह में बड़ी संख्या में बाहर से आए लोगों की जांच के दौरान अव्यवस्था दिखाई दी थर्मल स्केनर मशीन एक ही होने के कारण जांच में बहुत समय लग रहा था जिसके चलते लोग एक दूसरे से चिपक कर खड़े हुए थे अस्पताल परिसर में लोगों के हाथ धोने की भी कोई सुविधाएं नहीं थी जिसके बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सहित पहुंचे अन्य समाज सेवकों ने बाहर से आने वाले लोगों के हाथ धुलवाएं  और उन्हें भोजन के पैकेट वितरित किए इसी तरह के हालात खरीदारी के दौरान बाजार में दिखाई दिए यहां भी लोगों ने सोशल दूरी के नियमों का पालन नहीं किया जिनको प्रशासन द्वारा समझाइश दी गई 
थानाध्यक्ष शिव सिंह ने बताया कि पुलिस के जवान एवं अधिकारी लगातार शहर से गांव तक की सड़कों पर चौकसी बरत रहे हैं और आदेशों का उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निपट रहे हैं ,शनिवार को पुलिस के जवान जगह जगह तैनात रहे और मोटर साइकिल पर सवार  
युवाओं को रोककर पहले पूछताछ की गई और संतोषजनक उत्तर नही मिलने पर उनके चालान काटकर उनको घर भेजा गया, इसी दौरान एस डीएम विनोद सिंह,तहसीलदार सर्वेश यादव,सीएमओ सुरेंद्र शर्मा लगातार अपने वाहनो से शहर से गांव तक गश्त करते रहे। जगह-जगह अधिकारियों द्वारा अपने वाहनो में लगे लाउडस्पीकर से लोगों को लाक डाउन की आवश्यकता की जानकारी दी जाती रही । 
लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस ने किया पैदल मार्च 
लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस ने  बाजार में पैदल मार्च किया। इस दौरान उन्होंने दवा, खाद्य सामग्री, दुध, फल, सब्जी की दुकानों को छोड़ अन्य सभी दुकानें बंद करा दी ,यह दुकान भी 10 बजे बन्द करा दी, इससे गांवों की सड़कों पर भी आवागमन कम दिखा। पुलिस को सड़क पर देख लोग घर से निकलने में परहेज करने लगे,अधिकारियों  ने  लोगों से अति आवश्यक जरूरी होने पर ही घरों से निकलने की सलाह दी है।


Comments