कलेक्टर के निर्देश पर नई व्यवस्था से बाजारों में भीड से राहत
जौरा / नगर के अस्पताल रोड पर स्थित पुरानी सब्जी मंडी एवं डाक बंगला के पास स्थित नई सब्जी मंडियों के मुटमुटों माता मैदान एवं गल्ला मंडी प्रांगड में लगने से व्यवस्थाएं सुचारू देखी गई। बाजारों एवं सब्जी मंडियों के आसपास होने वाली भीड से राहत मिली। जौरा एसडीएम नीरज शर्मा, एसडीओपी सुजीत सिंह भदौरिया, नरेन्द्र कुमार शर्मा प्रभारी तहसीलदार कल्पना शर्मा की देखरेख में कराई गई।
शुक्रवार को प्रात: से जौरा नगर के सब्जी विक्रेताओं ने नई व्यवस्था के तहत अपनी-अपनी दुकानों को मुटमुटो माता के पास स्थित मैदान पर लगाया दुकानदारों को पांच-पंाच फुट की दूरी से बिठालकर ग्राहकों को गोल घेरे एक-एक मीटर की दूरी पर खडा किया गया। ऐसे ही व्यवस्था नई सब्जी मंडी के सब्जी विक्रेताओं की गल्ला मंडी के टीन सेड में करने से ग्राहकों को सब्जियां खरीदने से परेशनी नहीं उठानी पडी। दुकानदारों द्वारा बिना मास्क वाले ग्राहकों को सब्जी देेने से मना भी किया गया। बाजारों में 8 बजे से 11 बे तक किराये की दुकानें खुली रही। इन किराना दुकानों पर पिछले दो दिनों की तुलना में ग्राहकों की संख्या कम देखी गई। किराना खरीदने के बहाने आवारा टाइप के युवक बाजारों में घूमते रहे। हालांकि एसडीएम नीरज शर्मा, एसडीओपी, टीआई प्रभारी तहसीलदार 100 डायल सहित अन्य शासकीय वाहनों में अफसरों के घूमने एवं सख्ती करने से 11 बजे के बाद सडकों पर सन्नाआ छाया रहा। कुछ-कुछ बाइक सवार बाहने बाजी कर बेवजह सडकों पर तफरी करते रहे। जब अफसरों ने उनकी क्लास ली तथा उन्हें घरों में ही रहने की समझाईश दी। पुलिस एवं प्रशासन की सख्ती एवं सर्तकता को लेकर दो-एक लोगों ने आला अफसरों से झूठी शिकायतें भी की। वहीं दूसरी तरफ प्रशासन एवं पुलिस की सख्ती को 99 प्रतिशत लोगों ने सराहा भी। पुलिस द्वारा वाहनों की चेकिंग के दौरान ऐसे भी नजारे मिले कि सवारियों को ही चालक मरीज व परिजन बताकर झूठ बोलते रहे। स्वास्थ्य विभाग की टीम भी लगातार बाहर से आने वाले लोगों की जांच करने गांवों में पहुंची।
आटा, दाल, शक्कर, तेल बिके महंगे दामों पर
प्रशासन द्वारा भले ही कितने दावे किए जा रहे हैं लेकिन दाल, शक्कर, तेल, आटे को मौके का फायदा उठाकर महंगे दामों में बेचा। मई वाले कुएं के पास रहने वाले विनोद गुप्ता ने हमारे संवाददाता जयप्रकाश पाराशर को बताया कि 27 से 30 रूपये किलो बिकने वाला आटा 38 एवं 40 रूपये किलो, 35 से 38 रूपये किलो वाली शक्कर 42 से 45 रूपये किलो, 90 रूपये किलो वलाी 110 से 120 किलो में बेचा गया। गोल्ड मोहर जर्दा गुटका की पांच रूपये वाली पुडिया 10 रूपये में तथा 10 वाली 15 रूपये में ब्लैक से बेची गई। इसीप्रकार अन्य सामान को भी भी महंगे दामों पर बेचा गया जब कि बालाली टे्रडर्स चंद्रशेखर आजाद रोड जौरा के संचालक द्वारा आटे को रेट से बेचने की बात भी ग्राहकों ने बताई।
शाम को बहुत कम ग्राहक आए
जिलाधीश श्रीमती प्रियंका दास के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन द्वारा शाम को 7 बजे से साढे आठ बजे तक किराना की दुकानों को खोलने की अनुमति देने पर शाम के इक्का-दुक्का, बेहद कम ग्राहक ही सामान खरीदने आए। किराना व्यापारियों, भोला पदम जेन, दिलीप गोयल, टोनी जयप्रकाश मंगल, राजू गोयल, आदि का कहना था कि दो दिनों में लोगों ने 15 से 20 दिनों तक का किराना सामान खरीदने से शाम को ग्राहक कम आए है। सुबह 8 से 11 बजे तक के समय में ही लोग आवश्यक किराना सामग्री खरीद ले जाते हैं।
Comments
Post a Comment