नगर में निराश्रितों को बांटी जा रही खाद्य सामग्री


भिण्ड, ब्यूरो। निराश्रित एवं बेसहारा परिवारों को खाद्य सामग्री का वितरण  किया जा रहा है। इसी क्रम में कलेक्टर छोटेसिंह की उपस्थिति में नगर पालिका द्वारा लोडिंग वाहन के माध्यम से आवाज लगाकर निराश्रित एवं बेसहारा परिवारों को खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है, जिसके तहत 1॰ किलो आटा, एक किलो दाल, एक किलो चावल, एक किलो नमक, एक किलो तेल, हल्दी, मिर्ची आदि मसाले वितरित किए जा रहे है, जिससे एक परिवार की 4-5 दिन तक व्यवस्था चल सके। यह वितरण लॉकडाउन की अवधि में जारी रहेगा।
 जिले के आमनागरिकों, सामाजिक एवं स्वयं सेवी संस्था से अपील है की जो गरीब, असहाय, निराश्रित, बेसहारा इत्यादि व्यक्तियों अथवा बाहरी मजूदर, जो कोरोना वायरस के कारण घोषित लॉकडाउन की वजह से शहर में रूके हुये हैं, उनके लिये मदद करना चाहते हैं। वे  मदद के रूप में हाथ धोने के साबुन, सैनिटाइजर, मास्क, राशन के रूप में आटा, दाल, चावल, तेल एवं मसाले आदि तथा सब्जी के रूप में आलू प्याज, मिर्ची, टमाटर इत्यादि उपरोक्त सामग्री शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक-एक भिण्ड में जमा करा सकते हैं।


 


Comments