नपा द्वारा बैंकों में भी कराया केमीकल छिडकाव 


जौरा  । कोरोना जेसे खतरनाक वायरस से आमजनों को सुरक्षित रखने के शासन प्रशासन के प्रयास लगातार जारी है। साफ-सफाई अभियान के तहत निकाय द्वारा नाले नालियों में केमीकल छिडकाव के साथ ही बैंकों में भी छिडकाव कराया गया। 
शनिवार को नगर परिषद प्रशासन एसडीएम नीरज शर्मा द्वारा कीटनाशकर केमीकल के छिडकाव कराने के निर्देश पालन में सीएमओ बालकृष्ण गौरव, दरोगा महेश त्यागी, आरएसआईआरपी जगनेरिया की देखरेख में एसबीआई आजाद रोड, पचबीघा, सेंट्रल बैंक चंबल बैंकों में केमीकल का छिडकाव कराया गया। सफाई अभियान के तहत वार्ड सात, आठ, शोभाराम पुरा, वार्ड एक आदि में भी केमीकल, कीटनाशकों का छिडकाव कराया गया। सफाई कामगारों द्वारा मास्क लगातार सफाई के कार्य को किया जा रहा है। सीएमओ गौरव का कहना है कि यह अभियान नियमित रूप से प्रतिदिन चलेगा। 


Comments