नेहरू युवा केन्द्र मुरैना के द्वारा कोरोना वायरस के तहत लोगों जागरूक करने का कार्य किया और जनता कर्फ्यू का सहयोग करें - प्रशांत शर्मा
मुरैना/जौरा : युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र संगठन मुरैना के जिला युवा समन्वयक श्री राकेश सिंह तोमर के निर्देशानुसार विकासखंड जौरा के स्वयंसेवक प्रशांत शर्मा के द्वारा युवाओं को एवं ग्रामीणों लोगों को कोरोना से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस (COVID-19) की पहचान, गले में खराश, खांसी, और बुखार जैसे लक्षणों से होती है. कुछ लोगों के लिए यह बीमारी ज़्यादा गंभीर हो सकती है. उन्हें इससे न्यूमोनिया या सांस लेने में दिक्कत हो सकती है।कुछ मामलों में, यह रोग घातक भी हो सकता है. बुज़ुर्ग और ऐसे लोग जिन्हें दूसरी स्वास्थ्य समस्याएं (जैसे कि अस्थमा, डायबिटीज़ या दिल की बीमारी) हैं उनके लिए यह वायरस ज़्यादा खतरनाक साबित हो सकता है। संक्रमित लोगों में ये लक्षण हो सकते हैं गले में खराश , खांसी , बुखार , सांस लेने में दिक्कत (गंभीर मामलों में)। कोरोना का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए कहा कि आप संक्रमित इलाक़े से आए हैं या किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में रहे हैं तो आपको अकेले रहने की सलाह दी जा सकती है.घरपर रहें,ऑफ़िस, स्कूल या सार्वजनिक जगहों पर न जाएं सर्वजनिक वाहन जैसे बस, ट्रेन, ऑटो या टैक्सी से यात्रा न करेंघर में मेहमान न बुलाएं.घर का सामान किसी और से मंगाएं.अगर आप और भी लोगों के साथ रह रहे हैं तो ज़्यादा सतर्कता बरतें.अलग कमरे में रहें और साझा रसोई व बाथरूम को लगातार साफ़ करें.14 दिनों तक ऐसा करते रहें ताकि संक्रमण का ख़तरा कम हो सके.इस तरह के कोई प्रमाण नहीं मिले हैं कि कोरोना वायरस पार्सल, चिट्टियों या खाने के ज़रिए फैलता है. कोरोना वायरस जैसे वायरस शरीर के बाहर बहुत ज़्यादा समय तक ज़िंदा नहीं रह सकते.कोरोना वायरस का संक्रमण हो जाये तब इस समय कोरोना वायरस का कोई इलाज नहीं है लेकिन इसमें बीमारी के लक्षण कम होने वाली दवाइयां दी जा सकती हैं.तब तक आप ठीक न हो जाएं, तब तक आप दूसरों से अलग रहें.कोरोना वायरस के इलाज़ के लिए वैक्सीन विकसित करने पर काम चल रहा है इस साल के अंत तक इंसानों पर इसका परीक्षण कर लिया जाएगा.कुछ अस्पताल एंटी-वायरल दवा का भी परीक्षण कर रहे है एवं किसी से हाथ ना मिलाएं , नमस्ते करें और लोगों सी कम संपर्क में रहे और दूरी बनाएं और बार-बार सैनिटाइजर से हाथ धोएं हाथ कम से कम 20 से 30 सेकंड तक धोए। यह कार्यक्रम नेहरू युवा केंद्र मुरैना के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक प्रशांत शर्मा के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर शिवकुमार शर्मा , पवन कटारे,कृष्णा युवा मंडल से रवि शर्मा , हरि सिंह कुशवाह , सुनील कुशवाह , अम्बेडकर युवा मंडल से वीरू, विनोद कुशवाह एवं आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment