ग्वालियर शुक्रवार को सुहागिन महिलाओं ने पति की दीर्घायु के लिए माता गणगौर की पूजा कर सुख समृद्धि की कामना की! इस अवसर पर महिलाओं ने सोलह सिंगार किया और व्रत धारण कर पूजा अर्चना का सामान बनाया इसके बाद मिट्टी से बनी माता गणगौर की पूजा कर कथा श्रवण की और पति की दीर्घायु का आशीर्वाद मांगा! इस बार कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लॉक डाउन होने से मंदिरों में महिलाएं पूजा अर्चना करने नहीं पहुंच सकी वहीं गणगौर पर होने वाले कार्यक्रम भी नहीं हुए! महिलाओं ने घरों में लेकर ही माता गणगौर की पूजा कर इस व्रत को पूर्ण किया!
Comments
Post a Comment