पूर्व विधायक ने प्रशासन के सहयोग से मजदूरों को उनके घर पहुंचाया


भिण्ड, ब्यूरो। कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री द्वारा अपने दूसरे संदेश में 21 दिन के लिए समूचे देश को लॉकडाउन करने की घोषणा की थी जिसके बाद भिण्ड जिले के जो व्यक्ति बाहर नौकरी, मजदूरी, व्यापार करते थे वो वापस अपने घर लौटने के कयास लगा रहे हैं लेकिन लॉकडाउन के दौरान पूरे देश में बस, ट्रेन, निजी वाहन सुविधाएं पूरी तरह से बंद हो चुकी हैं ऐसे में बाहर रहने वाले परिवार पैदल ही अपनी यात्रा कर रहे हैं और कुछ जिन राज्यों में फंस गए हैं वहां से मदद की गुहार लगा रहे हैं। ऐसे ही एक सैकडा से अधिक लोग पैदल चलकर पूर्व विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह के घर के पास बैठ गए और अपने-अपने घर जाने की गुहार लगाने लगे, इनमें ज्यादातर मजदूर थे जो दूसरे जिलों में मजदूरी करने जाते थे, ये लोग दतिया, झांसी, टीकमगढ के रहने वाले है। 
 पूर्व विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने प्रशासन को पहले इनके बारे में सूचना दी ये सभी लोग अटेर से पैदल चलकर आए हैं और अपने-अपने घर जाना चाहते हैं, प्रशासन ने सभी लोगों की जांच करवाई, प्रशासन का सहयोग कर पूर्व विधायक कुशवाह ने तत्काल धर्मेन्द्र ट्रेवल्स की दो गाडियां मंगाकर उन्हें उनके घर के लिए रवाना कर दिया। उन्होंने कहा कि जो लोग भिण्ड जिले की सीमा से लगे हुए जिलों में निवास करते हैं एवं जो बाहर चेन्नई, तेलंगाना, इलाहाबाद, मुम्बई दिल्ली जैसे बडे शहरों में फंसे हैं वो भी निरंतर हमारे संपर्क में हैं, उनसे लगातार फोन के माध्यम से चर्चा हो रही है, उन्हें और उनके परिवारों को चिंता करने की जरूरत नहीं है, उन्हें सुरक्षित उनके घर तक पहुंचाया जाएगा। देश में इस संकट की घडी पर प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य बनता है कि हम सभी मिलकर शासन, प्रशासन का सहयोग करें। 
 उन्होंने बताया कि कुछ लोग अति उत्साह में अपनी सस्ती लोकप्रियता दिखाने एवं वाह वाही लूटने के लिए सोशल मीडिया पर एक दूसरे का सहयोग करते हुए पोस्टें डाल रहे हैं। जबकि चिकित्सकों एवं विशेषज्ञों द्वारा बार-बार समझाइश दी जा रही है कि ये महामारी एक दूसरे के संपर्क में आने से फैल रही है फिर भी लोग नहीं मान रहे हैं। उनसे आग्रह है कि से हम सभी को लोगों का सीधे उन तक न पहुंचकर शासन प्रशासन के माध्यम से ही जनसेवा करें। प्रशासन ने गरीब वर्ग को भोजन एवं दवाओं के लिए शा. उत्कृष्ट उमावि क्र.एक में केन्द्र बनाया है, अगर किसी गरीब, दिहाडी मजदूरों को राशन, दवाईयां कपडे तथा अन्य महत्वूपर्ण चीजें पहुंचाना चाहता हो तो वह शा. उत्कृष्ट उमावि क्र.एक में बने केन्द्र में दे आएं। किसी समाजसेवी को सहयोग करना हो तो जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के माध्यम से सहयोग करें, स्वयं जाकर-दूसरे से न मिलें, क्योंकि अनजाने में हम भी इस महामारी का शिकार हो सकते हैं और हमें इसका पता भी नहीं चलेगा। 


 


Comments