प्राइवेट चिकित्सक संघ ने दिया ग्यारह हज़ार का मुख्यमंत्री  सहायता कोष में चेक 


- प्रतिदिन चल रहा है नि:शुल्क भंडारा  
अम्बाह । कोरोनावायरस के चलते स्थानीय लोग अपने अपने स्तर पर विभिन्न माध्यमों से सहायता कार्य कर रहे हैं जिसके तहत शनिवार को मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए अंबाह प्राइवेट मेडिकल प्रैक्टिशनर व्दारा 11हजार का चेक एसडीएम अंबाह  दिया गया इस अवसर पर प्राइवेट मेडिकल प्रैक्टिशनर के अध्यक्ष डॉक्टर सुभाष जैन, राम लखन श्रीवास, डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ,डॉक्टर दिनेश गुप्ता,डॉक्टर अनिल पचौरी सहित अनेक लोग मौजूद थे उधर नगर की जयश्वर महादेव मंदिर पर विगत 10 वर्षों से चल रहा निशुल्क भंडारा अब समस्त इस तरह के लोगों के लिए खोल दिया गया है जिनको आर्थिक अभाव में  भोजन प्राप्त नहीं हो पा रहा है साथ ही  जो लोग घरों से मंदिर तक आने में असमर्थ हैं उनको सदस्य गण  घर तक भी भोजन पहुंचा रहे हैं सदस्य मधुराज सिंह तोमर ने बताया कि भंडारा स्थल तक आने में असमर्थ लोग 94 251 27518,997788 7219,7225007219,9329839396 पर बता सकते हैं, इसी तरह श्री मंशापूर्ण हनुमान मंदिर ट्रस्ट द्वारा जरूरतमंद लोगों को भोजन के पैकेट उपलब्ध कराए जा रहे हैं गल्ला मंडी में भी स्थानीय समाजसेवीयो व्दारा भोजन वितरण कराया जा रहा है ग्राम दिमनी में भी सरपंच रामबरन कुशवाहा और सहयोगीयो ने  भोजन के पैकेट वितरित किए। 


Comments