धौलपुर गुरूवार को जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने मचकुण्ड रोड पर पत्थर का घरेलु सामान बनाने वाले अलवर के दिहाडी मजदुर परिवारों से बातचीत की तथा उन्हें आवश्यक खाद्य सामग्री की राशन किट वितरण करते हुये कहा कि कोरोना वायरस से बचाव करने के लिये अंदर ही रहे एवं बच्चों को बाहर नही निकलने दे। साबुन से हाथ धोते रहे किसी सामान की आवश्यकता पडने पर हंगर हेल्प लाईन पर सूचना दे। इसके उपरांत रामबाबू चौधरी धर्मशाला उत्तरप्रदेश राज्य के अलीगढ जिले के दिहाडी मजदूर एवं फेरी करने वाले व्यक्तियों को आटा,दाल, तेल चावल, चाय पत्ती इत्यादि सामान की किट तैयार कर वितरण की गई। फेरीकरने वाले अमन ने कहा िकइस संकट की घडी में प्रशासन द्वारा हम दिहाडी मजदूर व फेरी करने वाले मजदूर भोजन व्यवस्था के लिये दी गई भोजन किट इसके द्वारा भोजन बनाकर खायेगें। प्रशासन द्वारा की जा रही व्यवस्थायें बहुत ही सराहनीय है। जिला कलक्टर डीएसओ को निर्देश देते हुये कहा कि जिले में इस प्रकार के रहने वाले दिहाडी मजदूरों एवं फेरी वाले व्यक्तियों को राशन किट वितरण किया जायें।
उन्होनें सागरपाडा चैक पोस्ट पर पहुंच कर हालातों का जायजा लिया। चैक पोस्ट प्रभारी को उन्होनें निर्देश दिया कि मुरैना,ग्वालियार, इलाहाबाद, कन्नोज, नौनी व भोपाल से पैदल आने वाले व्यक्तियों की मेडीकल टीम द्वारा जांच की कर उनका रिकार्ड संधारण करते रहे तथा कोई भी व्यक्ति भूखा न जाये इसके लिये उसे भोजन का पैकेट एवं पानी की बोतल उपलब्ध करायी जावें। इसी प्रकार बरैठा चैक पोस्ट पर नियुक्त कार्मिकों को भी आदेशित किया कि आगरा, मथुरा, टुण्डाला, इटावा, दिल्ली की ओर से पैदल आ रहे लोगों को कोई तकलीफ न हो इसके लिये पर्याप्त मात्रा भोजन एवं पानी की बोतल उपलब्ध रहनी चाहिये साथ ही उनका मेडीकल चैकअप किया जावें।
Comments
Post a Comment