पुलिस अधीक्षक की अनूठी पहल, कोरोना में फंसे भूखे लोगों के लिए चलाया जगह जगह भंडारा


मुरैना  कोरोना महामारी के चलते जारी 21 दिन के लॉक डाउन में जिलों की सीमाएं सील किये जाने से बहुत से लोग जहाँ हैं वहीं फंस कर रह गए है और अपने शहर में नहीं जा पा रहे हैं। ऐसे में बहुत से लोग मदद के लिए अपने हाथ बढ़ा रहे हैं। जिसके चलते इस कड़ी में मुरैना पुलिस अधीक्षक असित यादव ने अनूठी पहल शुरू की हैं जिसमें बाहर से आने जाने वाले लोगों को पुलिसकर्मियों के द्वारा गोल घेरे में बिठाकर सेनेटाइजेशन से हाथ धुलवाकर खाना खिलाया जा रहा हैं। इसके साथ ही पास में पानी के टैंकर की व्यवस्था भी की गयी हैं।पुलिस अधीक्षक ने संजीदगी दिखाते हुए पुलिसकर्मियों को  मैसेज जारी कर लिखा है कि बाहर के जो लोग किन्हीं कारणों से  लॉक डाउन की वजह से फंसे हैं, वे स्थिति सामान्य होने तक धीरे धीरे निकल रहे हैं। उनके लिए भोजन की समुचित व्यवस्था करवा जाए। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में यातायात प्रभारी अखिल नागर ने पूड़ी, सब्जी,खिचड़ी ,नमकीन,और बिस्कुट की  व्यवस्था की हैं।इसके साथ ही यातायात प्रभारी अखिल नागर ने गोल घेरे बनाने के साथ साथ लोगों को दूर बैठने की भी सलाह दी।जिससे कोरोना का खतरा अन्य लोगों तक न पहुँच सके।पुलिसकर्मियों के द्वारा  भोजन कराने के बाद लोगों को अन्य गाडिय़ों के सहारे बाहर की तरफ भेजा जा रहा हैं।जिससे लोग सही समय पर अपने घरों तक पहुँच सके।नगर निगम के द्वारा भी लोगों के बैठने वाली जगह पर साफ सफाई कराकर सेनेटाइजेशन का छिड़काव भी कराया गया।पुलिस अधीक्षक की इस अनूठी पहल की शहर में तारीफ हो रही हैं।          
लॉक डाउन में फंसे लोगों की पुलिस ने की मदद
पुलिस अधीक्षक असित यादव का कहना हैं कि जो लोग बाहर लॉक डाउन में  फंसे हुए थे उनका धीरे धीरे शहर में आना शुरू हो गया था जिसमें कई लोग भूखे प्यासे पैदल चल कर रहे हैं।उनके लिए जगह जगह खाने की व्यवस्था की गयी हैं।उसके बाद भोजन कराकर गाडिय़ों से रवाना किया जा रहा है।


Comments