रजिस्टर्ड एम्बुलेंस ही चलेगी


धौलपुर कोविड- 19 माहामारी के चलते जिला कलटर राकेश कुमार जायसवाल ने वाहन का दुपयोग करने वाले लोग से अपील की है कि सभी लोग सरकार के नियम की  पालना करें और शासन का सहयोग करें।  उन्होनें एम्बुलेंस वाले लोगों को हिदायत दी है कि आरटीओ रजिस्टर्ड एम्बुलेंस ही अति आवश्यकता होने पर उपयोग मे ले जाए। इसके सुचारू संचालन के लिए सीएमओ और पीएमओ को जिम्मेदार देते हुये आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। एम्बुलेंस वाहन चालक वाहन का का दुपयोग नहंी करे। अगर कोई भी दुपयोग करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कायवाही की जायेगी


Comments