धौलपुर । कोरोना वायरस महामारी को देखते हुये पूर्व के आदेशों में संशोधित करते हुये जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने संशोधन करते हुये जिले में स्थिति किराना एवं जनरल प्रोवीजनल स्टोर, फल व सब्जी की दुकाने, रेस्टोरेंट्स एवं भोजनालयों के संचालन का समय आगामी आदेशों तक प्रातः 10 से सायं 7 बजे तक किया हैं। उन्होनें बताया कि दुकान वाले यह सुनिश्चित करेंगें कि दुकानों पर 5 से अधिक व्यक्तियों की भीड़ न हो तथा प्रत्येक व्यक्ति एक से कम एक मीटर की दूरी बनाये रखेगें। दुकान पर व्यक्ति के हाथ सेनेटाईजर व साबुन से धुलवाकर ही उसे सामान उपलब्ध करायेगें। दुकान पर काम करने वाले व्यक्तियों को आवश्यक ग्लबस व मास्क की व्यवस्था दुकान मालिक द्वारा अपने स्तर से की जावेगी। रेस्टोरेंट्स एवं भोजनालयों में व्यक्ति वही पर खाद्य पदार्थ का सेवन नही करेगा बल्कि वह घर ले जाकर ही उपयोग करेगा। इस आदेश की अवहेलना करने पर संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जावेगी।
कोई भी व्यक्ति भूखा न रहेगा
Comments
Post a Comment