समाजसेवा: कोरोनावायरस के चलते लोगों को जागरूक करने तथा सार्वजनिक स्थानों एक हजार मास्क और साबुन का वितरण किये


अम्बाह   एक तरफ जहाँ मेडिकल स्टोरों पर मास्क और सैनिटाइजर लोगों को उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं वही अगर उपलब्ध भी हो रहे हैं तो वहां लोगों को महंगे दामों में मिल रहे हैं इसी स्थिति में पंडित छोटे लाल चतुर्वेदी शिक्षा प्रसार एवं पर्यावरण कल्याण समिति पुरावस कला द्वारा शहर के पोरसा चौराहा,  नगर पालिका चौराहा ,मुरैना तिराहा, सहित अनेक स्थानों पर आम जनता को मास्क व साबुन बाट कर लोगो को जागरूक किया  और समझाया कि बहुत ही जरूरी काम हो तभी घर से बाहर निकले अपनी सुरक्षा अपने हाथ मे हे जब भी आप घर में प्रवेश करें तो आप अपने हाथ साबुन और पानी से अवश्य साफ करें, राजेन्द्र शर्मा कल्लू,विजय शर्मा,अविनाश चतुर्वेदी,मनीष शर्मा,दीपक शर्मा, गिर्राज सखबार ,मोनू वर्मा,उमेश तोमर सहित अनेक लोग मौजूद थे।


Comments