भिण्ड, ब्यूरो। राष्ट्रीय सफाई मजदूर संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष मध्यप्रदेश गुडडू बाल्मीकि ने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर सफाई कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण हेतु मांग की है।
गुडडू बाल्मीकि ने ट्वीटर पर लिखकर और ईमेल पर पत्र भेजकर बताया है कि आज कोरोना वायरस जैसी महामारी मे सफाई कर्मचारी दिन-रात मेहनत कर देश को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने मे लगा है जिसमें जिला कौशांवी उत्तर प्रदेश में सफाई कर्मचारी संदीप बाल्मीकि की कीटनाशक दवा छिडकाव के दौरान मृत्यु हो गई लेकिन इतनी खतरनाक परिस्थितियों के बाद भी हमारा स्वच्छता सैनिक कोरोना वायरस जैसे दुश्मन से जंग लड रहा है जो देश को भीषण महामारी की ओर ले जा सकता है लेकिन उसके प्रतिफल में हमारे देश के सफाई कर्मचारियों को 5-6 हजार रुपए वेतन मिलता है। नरेन्द्र मोदी की सरकार ने 28 अगस्त 2॰17 को जारी भारत राजपत्र में 24 हजार न्यूनतम वेतन दिया जाना सुनिश्चित किया गया लेकिन उसे आज तक लागू नही किया गुडडू बाल्मीकि ने कहा है कि सफाई कर्मचारी देश के सैनिक की देश के अंदर हमारी जनता की रक्षा करता है। इसलिए उसे केन्द्रीय कर्मचारी का दर्जा और स्वच्छता सैनिक नाम से नवाजा तथा सम्पूर्ण देश मे अस्थाई सफाई कर्मचारियों को ठेका प्रथा समाप्त कर नियमित किया जाए। गुडडू बाल्मीकि ने कहा है कि देश की जनता ने आपकी मन की बात सुनी है आज आपको पीडित स्वच्छकार समाज के लाखों सफाई कर्मचारियों की मन की पीडा सुनने का वक्त है।
Comments
Post a Comment