सुबह हुई बारिश से  फिजा में घुली ठंडक


ग्वालियर  मार्च माह के अंत में अचानक बदले मौसम के मिजाज के  कारण शुक्रवार की सुबह अचानक गरज चमक के साथ तेज बारिश हुई जिससे शहर पानी पानी हो गया! करीब आधा घंटा हुई बारिश से तापमान में आई गिरावट के कारण हल्की ठंडक का एहसास होने लगा है दिन के समय भी आसमान में बादल छाए रहे! आज सुबह हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली पिछले 3 दिन से तेज धूप के कारण पारा 32 डिग्री से ऊपर चल रहा था लेकिन बारिश होने से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट आ गई! फिलहाल मौसम का मिजाज देखते हुए अभी और बारिश होने के आसार हैं! इस समय हुई बारिश से सबसे अधिक चिंता किसानों को हो रही है क्योंकि कई जगह फसलों की  कटाई चल रही है तो कहीं कई कटाई चल रही है तो कहीं  कटी हुई फसल खेतों में रखी हुई है!


Comments