हरेन्द्र ने ऑक्सीजन कंसट्रेटर मशीन खरीदने हेतु 58 हजार की सहायता प्रदान की।




श्योपुर । कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव को कोविड-19 महामारी में स्वैच्छा से  ऑक्सीजन कंसेट्रेटर मशीन खरीदने के लिए विश्व हिन्दू परिषद श्योपुर के जिला कार्यकारी अध्यक्ष श्री हरेन्द्र सिंह कुशवाह द्वारा 58 हजार रूपये की राशि का चैक कलेक्टर चेंबर में प्रदान किया। यह राशि अध्यक्ष रोगी कल्याण समिति के खाते में जमा की जाकर ऑक्सीजन कंसेट्रेटर 05 लीटर क्रय के लिए प्रदान की गई है। सम्माननीय हरेंद्र सिंह कुशवाह धन्यवाद व साधुवाद के पात्र हैं । उन्होंने बहुत सुंदर सराहनीय व अनुकरणीय कार्य किया है । जो स्वागत सम्मान करने योग्य है।

             इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री सम्पत उपाध्याय, कलेक्टर स्टेनो श्री राकेश शर्मा,  उपस्थित थे।

Comments