मुरैना में सबसे बड़े आइसोलेशन सेंटर का शुभारंभ

 


 


मुरैना माधवराव सिंधिया स्वास्थ्य सेवा मिशन ने आज सुभाष नगर के सरस्वती शिशुमन्दिर स्कूल में जिले का सबसे बड़ा 100 बिस्तर का कोविड आइसोलेशन सेंटर शुरू किया गया है जिसका शुभारंभ आज दोपहर 11 बजे भाजपा जिलाध्यक्ष योगेशपाल गुप्ता, पूर्व मंत्री गिर्राज दंडौतिया ,पूर्व विधायक रघुराज कांषना , अम्बाह विधायक कमलेश जाटव ,सरस्वती शिशुमन्दिर के सुरेश शर्मा एवं सी एम एच ओ हेल्थ ने किया 


सिंधिया स्वास्थ्य सेवा मिशन की शुरुआत भाजपा के पूर्व विधायक रघुराज कांषना,पूर्व मंत्री गिर्राज दंडौतिया, अम्बाह विधायक कमलेश जाटव ने शुरू किया है इसमें सामज सेवी लोकेंद्र राजपूत, रमेश यादव गोविंद बी डी बाले एवं भाजपा नेता संजय दंडौतिया भी योगदान दे रहे हैं 

समिति के लोगों ने बताया कि

आइसोलेशन सेंटर उन लोगों के लिए बनाया गया है जो कोरोना पॉजिटिव हैं और अस्पताल प्रशासन ने उन्हें होम आइसोलेशन की सलाह दी है इनमें बहुत से ऐसे लोग हैं जिनके घरों में कम जगह है परिवार में अन्य सदस्य भी हैं ऐसे में घर मे  कोरन्टीन होने से परिवार के  अन्य सदस्यों में संक्रमण फैल सकता है इसलिए ऐसे लोग इस आइसोलेशन सेंटर में रह सकते हैं   आइसोलेशन सेंटर में मरीज के रहने खाने पीने एवं दवाई की बिल्कुल फ्री व्यवस्था है समय समय पर इनकी यहाँ जांच के लिए डॉक्टर भी संपर्क में रहेंगे

Comments