विकाश की लहर ,हर गांव- हर शहर * *जनहित के संकल्प विस्तार फिर एक बार *

 
*5 फरवरी से 25 फरवरी  तक *
आज  दिनांक ,12.2.2023, को विकाश यात्रा के आठवें दिन माननीय देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी मध्यप्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री  श्री  शिवराज सिंह चौहान जी एवम मुरैना चंबल के सपूत मुरैना श्योपुर के सांसद  केंद्रीय कृषि मंत्री माननीय श्री नरेंद्र सिंह तोमर जी निर्देश पर पूरे मध्य प्रदेश में  विकाश यात्रा का सुभारंभ किया यात्रा के तहत किये हितलाभ वितरत  विकास यात्रा के रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया एवम कलश यात्रा के साथ कन्या पूजन कर मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर विकास यात्रा का शुभारंभ किया
हितलाभ वितरत भी किए  प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र हितग्राही को प्रमाण पत्र वितरण किए मुख्य मंत्री कन्या दान योजना के पात्र हितग्राही को प्रमाण पत्र वितरण किए सभी प्रकार के पात्र हितग्राही लाभान्वित किया कार्यक्रम को सम्बोधित कर म
ध्यप्रदेश सरकार की  ग्रामीणों के साथ उपस्थित होकर योजनाओं को बताया जौरा विधानसभा के जनपद पंचायत पहाडगड के  ग्राम पंचायतों के। जोनारा,बिसनौरी , जलालपुर , बघेल, मोहना,ग्राम के अंतर्गत विकास, कार्यों  शिलान्यास एवं लोकापर्ण एवम् भूमि पूजन किए  सभी पात्र हितग्राही को हित लाभ के प्रमाण पत्र बितरण किए इस दौरान माननीय  विधायक जी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा 18 वर्षो में अनगिनत कार्य किए है इसके अलावा गरीबों को ध्यान मे रखते हुए प्रदेश सरकार ने अनेको कल्याणकारी योजनाओं गरीब एवं जरूरतमंदों के लिए चलाई है लोग विकास यात्रा से जुड़े  जिन लोगों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया है बे अपनी बात जनप्रतिनिधियों अधिकारियों के समक्ष रखें हर व्यक्ति की समस्या का समाधान विकास यात्रा में होगा प्रदेश सरकार हर व्यक्ति को खुश देखना चाहती है उसके लिए विभिन्न कल्याणकारी योजना चल रही है सरकार की मंशा है कि अंतिम छोर तक कि व्यक्ति को भी लाभ मिले। विकास यात्रा का यही उद्देश्य है   मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री जी की महिलाओं के लिए बहुत बड़ी योजना है 1 महीने में ₹1000 उनके खातों में डाले जायेंगे एवम् विकास यात्रा के दौरान  सभी ग्राम पंचायतों के भवनों का निरीक्षण किया माननीय विधायक श्री सूबेदार सिंह सिकरवार रजौधा जी के साथ उपस्थित रहे मंडल अध्यक्ष पंकज गुप्ता जी अंकुर त्यागी जी पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रकाश त्यागी जी जिला उपाध्यक्ष  कमलेश कुशवाह जी मयंक त्यागी जी डा आशाराम जी सतेंद्र सिकरवार बंटी रावत जी  एसडीएम अरविंद्र माहौर जी  एवम् जनपद के सीईओ बलवंत नलवाया जी एवम् तहसिलदार नरेश शर्मा जी एवम् समस्त विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे सभी जनपद सदस्य एवम् सभी जनपतिनिधी पहाड़गड एवम् जौरा के समस्त पार्षदगण कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी नेतागण एवम् कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे

Comments