कोटा इटावा ट्रैन से टकराया ऊँट, मौत गंभीर हादसा टला



ग्वालियर। कोटा से इटावा की ओर जाने वाली इटावा कोटा मेल कोलारस और शिवपुरी स्टेशन के बीच हादसे का शिकार होने से बच गई। इंजन के सामने अचानक ऊंट आ गया। इंजन की टक्कर से , ऊंट कट गया और इंजन में फंस गया। इसके बाद ट्रेन को रोक  लिया गया। सुबह सुबह 6.00  बजे के करीबन यह हादसा हुआ। रेल चालक ने बताया कि गाडी का होर्न बजने के बाद भी ऊठ ट्रेक पर ही खड़े रहे।दो ऊठ थे एक तो कट गया। सवारियों ने कहा कोई जानवर कट गया ट्रेन में खट खट की आवाज आने गति धीमी करते हुये रेल को रोका बड़ी मुश्किल से ऊंट को निकाला गया तब कही ट्रेन आगे बड़ी


Comments