मुरैना। शासकीय आवास पर अवैध रूप से अंजली तोमर नामक महिला का कब्जा महिला नही शासकीय कर्मचारी फिर कैसे मिला उसे शासकीय आवास
मुरैना। न्यू कमिश्नर कॉलोनी टी आर पुरम मुरैना स्थित शासकीय आवास गृह क्रमांक एफ-7 को रिक्त कराकर संबंधित आवंटी को आधिपत्य दिलाने के संबंध में, उपयंत्री श्री ए•के सिंघल द्वारा 10 फरवरी 2023 को रिपोर्ट दी गई है
इस शासकीय आवास में अवैधानिक रूप से पहले से ही एक अंजलि तोमर नामक महिला निवासरत है और वह शासकीय कर्मचारी भी नहीं है
अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग उप संभाग मुरैना ने दिनांक:- 13 फरवरी 2023 को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनुभाग मुरैना को लिखा पत्र।
मुरैना। न्यू कमिश्नर कॉलोनी टी आर पुरम मुरैना स्थित शासकीय आवास गृह क्रमांक एफ-7 को रिक्त कराने एवं संबंधित आवंटी को आधिपत्य दिलाने के संबंध में उपयंत्री श्री ए•के सिंघल द्वारा दिनांक:- 10 फरवरी 2023 को संबंधित विभाग में रिपोर्ट की गई, गौरतलब हो कि यह शासकीय आवास श्री रणवीर सिंह गोयल अध्यक्ष (अजाक्स) के लिए आवंटित है और यह इसके आधिपत्य भी है, लेकिन मामला तब गंभीर बनता है, किसी भी शासकीय आवासों में बिना किसी जिम्मेदार अधिकारी के आदेश बिना जो कि एक शासकीय कर्मचारी भी नहीं है वह शासकीय आवास में कैसे रह सकती है, अंजली तोमर नामक महिला का शासकीय आवास में रहना सभी वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में आ चुका है।
इनका कहना है:- खाली करा रहे हैं उन्होंने 20 तारीख तक का समय दिया है, करने के लिए।
एल•के पांडे एसडीएम मुरैना
Comments
Post a Comment